[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी || UPSC Shayari in Hindi

UPSC Motivational Quotes in Hindi

दोस्तों, हमने आपको हिंदी में यूपीएससी प्रेरक उद्धरण लाए हैं, जिन्हें हम सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। यूपीएससी की तैयारी करने वाले हमारे सभी युवा लोग तैयारी कर रहे हैं, इसलिए वे हमेशा अपने लक्ष्य के लिए प्रेरित हुए हैं आज हमने उनके लिए सबसे अच्छा यूपीएससी प्रेरक उद्धरण लिया है।

हैलो हैलो, आज हम हिंदी में आईएएस उद्धरणों के बारे में बात करने जा रहे हैं, सबसे पहले आपको बताते हैं कि आईएएस का पूरा रूप क्या है जो आईएएस की तैयारी कर रहा है, उन लोगों को आईएएस का पूर्ण रूप पता होगा। जो लोग नहीं जानते हैं वह आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) है।

इतने सारे हजार लाखों छात्र हर साल आईएएस अधिकारी बनने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन यह भी सच है कि उनमें से केवल कुछ यूपीएससी पास कर सकते हैं। और बाकी लोग रहते हैं। जब आप आईएएस के लिए तैयार करने के लिए शहर में आते हैं, तो आप अपने घर के परिवार से दूर नहीं रहना चाहते हैं, और आप अपने घर के परिवार को बुरे समय पर याद रखना शुरू कर देते हैं। जिसके कारण आपके यूपीएससी का बुरा प्रभाव पड़ता है जिस पर आप अध्ययन की तरह महसूस नहीं करते हैं। इसके बाद, हमने आपके लिए हिंदी में कुछ यूपीएससी विचार एकत्र करके अपने ब्लॉग में प्रकाशित किया है। जो लोग आपको पढ़ते हैं उन्हें अध्ययन में प्रेरित होगा, जो आपको तैयारी में मदद करेगा।

UPSC Motivational Quotes in Hindi 


Table of content 



UPSC Shayari in Hindi


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi
UPSC Motivational Quotes in Hindi

मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है

लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !


अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.


अगर IAS का सपना आखों में बसाये हो,
जिन्दगी की हर राह में ठोकर ही ठोकर खायें हो,
तो छोटी बड़ी हर ख्वाहिश को कुर्बान कर देना
ये जिन्दगी आईएएस की तैयारी के नाम कर देना.


जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है,
जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है.


ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,
ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi


 अगर दिल टूटने से U. P. S. C निकल जाता ना
साहब तो गली का हर आशिक I A S होता ।


बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,
आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.


आईएएस की तैयारी करने वाले के संघर्ष को
यह समाज नही समझ सकता है. अगर आप
सफल हो गये तो आपके संघर्ष की कहानी सुनाएगा
और आप असफल हो गये तो आपको ताने भी मारेगा.


संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप UPSC हासिल कर सकते हैं।


इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलों की जरुरत होती है।


IAS Motivation Image 


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi


आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ

UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ

का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो

घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।


दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो।
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,
वही बनकर रह जाओगे।



यादे तेरी तड़पाती है,
तस्वीर तेरी रूलाती है।
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है ।



आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,
U. P. S. C , पर आज माँ का फोन आया।
पूछ रही थी I A S बाबू कब आ रहे हो घर,
फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।



जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं,
फिर चाहे वो अपनी नींद से हो।
अहम से हो ,वहम से हो,
या फिर “सोएं हुए जमीर से।



[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi


अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे
हम असफल तभी होते हैंजब अपना 100% नहीं देते।


हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर गुमनाम सी हो जाती है,
जिन्दगी इस सफर मे समुन्द्र की तरह गहरा है।
ये U. P. S. C का सफर माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है,
ये सफर पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है ये U. P. S. C.




सपना है देश को बदलना है,
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है।
फैसला कर लिया U. P. S. C पास कर जाना है,
I A S बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।



जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नही भरते।



बहाने बनाकर अपनी इज़्ज़त बचा लो या मेहनत कर इस दुनिया में,
अपनी इज़्ज़त बना लो फैंसला अब आप के हाथ में है।



IPS Status in Hindi


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi

नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है

upsc में top करने की अब हमारी बारी है ।


आप जब Exam में Top करने का सपना देख रहे होते हैं

 उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है ।


याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो प्रथम नहीं आ सकते ।


कामयाबी की जूनून होना चाहिए फिर मुश्किलों की क्या औकात है


कुछ अलग करना है,तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,पर पहचान छिन लेती है..


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi


हम UPSC वाले है साहब टूटते है

उठते है लड़ते है हारते है,
और फिर “जीत” भी जाते हैं !


लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी 
रफ़्तार थोड़ी तेज़ करनी है 
आज ख़ामोशी से पढ़कर कल 
अपनी सफलता की कहानी लिखनी है।


कुछ बातें जिनपर आपका वश नहीं है, 
उन्हें वक़्त सम्भाल लेगा। आप उनकी 
चिंता में पड़कर वक़्त ज़ाया ना करें।


कभी हार मत मानो !क्या पताआपकी अगली कोशिश ही आपकोकामयाबी की ओर ले जाएं।

देर से बनो लेकिन जरूर कुछ बनो लोग वक़्त के साथखैरियत नहीं  हैसियत पूछते हैं।

शोर मचाने से नाम नही बनता,काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।


बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो

 भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।



IPS Motivational quotes in Hindi 



[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi

कभी हार ‘मत’ मानो आज कठिन है
कल और भी “बदतर” होगा लेकिन
परसो धूप खिलेगी !



बस इतनी सी चाहत है मेरी नाम के 
आगे I.P.S और उस चमचमाती गाड़ी 
में सबसे पहले मम्मी पापा को बिठाना है।



मुझे तो बस I P S ही बनना है
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो
फिर देखो जो लोग तुझे खोयेंगे
कल वो भी रोयेंगे।


लोग परछाई बनकर खुश है मै तो I.P.S
बनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ ।


बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने
कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi



 ये सच है कि आवाज ऊँची हो तो कुछ लोग सुनते है

मगर बात ऊँची हो तो बहुत “सारे” लोग सुनते है !!


आपके I.P.S बनने और आपके सपने पूरे होने
में बस अब कुछ और कोशिशों का फासला है.


कुछ अलग अगर करना हैं तो भीड़ से
हट कर चलो भीड़ साहस तो देती हैं
पर पहचान छीन लेती हैं।


लोग कहते है U. P. S. C बहुत बड़ा लक्ष्य है
अरे जनाब अब कैसे बताऊँ आपको की
U.P.S.C अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।


IAS Shayari Image

[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ !



बस इतनी सी चाहत है मेरी नाम के 
आगे I.A.S और उस चमचमाती गाड़ी 
में सबसे पहले मम्मी पापा को बिठाना है।



तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए
सोचने को तो सभी सोचते है IAS बनने की।
IAS बाबू।।



मुझे तो बस I.A.S ही बनना है
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो
फिर देखो जो लोग तुझे खोयेंगे
कल वो भी रोयेंगे।



बेड पर लेते रहने से कोई IAS नहीं बनता उसके लिए
दिलो जान से रात दिन मेहनत करनी पड़ती है Mission IAS,


[100+] UPSC Motivational Quotes in Hindi || UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी  || UPSC Shayari in Hindi


अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !


लोग परछाई बनकर खुश है मै तो I.A.S
बनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ ।


अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी
लगे हुए हैं पर मैं I.A.S बन कर अपना और
अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।



आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ
U.P.S.C पर आज माँ का फोन आया ,
पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर ,
फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।


बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने
कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।.



अगर आपको  UPSC मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मैं पसंद आया तो मुझे comment जरूर करे ।ताकि मुझे motivation मिलता  रहे।। Thanks all of you.













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ