[40+] Chhath Puja Shayari || छठ पूजा शायरी || Chhath Puja Quotes In Hindi

Chhath Puja Shayari [ छठ पूजा शायरी ]


छठ पर्व पर हम आपके लिए लेकर आये हैं छठ पूजा के कुछ बधाई संदेश Chhath Puja Bhojpuri Shayari छठ पूजा 2021 भोजपुरी हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी मेसेज छठ पूजा भोजपुरी बधाई संदेशों का संग्रह ,जिनको आप अपने खाश दोस्तों और रिश्तेदारों में बधाई के रूप में शेयर कर सकते हैं |

छठ पूजा पर छठ माता और भगवान सूर्य की पूजा की जाती है, इसे कार्तिक छठ भी कहा जाता है। यह कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है। इस दिन श्रद्धालु गंगा नदी के तट पर गंगा नदी के पवित्र जल से स्नान करते है।

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस पूजा के जरिये भगवान सूर्य को धन्यवाद दिया जाता हैं और हमारे रोगमुक्त होने की कामना की जाती है। इस दिन माता छठी की पूजा की जाती है।

छठ से छठी माया के भक्तों की मेरी शुभकामनाएं। मां की कृपा बिल्कुल बनी हुई है और हर किसी को खुशी और समृद्धि की खुशी मिलती है। छथ त्यौहार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में एक बड़े धूमकेतु के साथ मनाया जाता है। छथ त्यौहार मनाता है। उनके लिए यह एक महान दिवाली त्यौहार है। छथ त्यौहार लगभग भारत में मनाया जाता है। जो लोग चार दिन और तेजी से इस छत्र से प्यार करते हैं, जैसे कि उनके पास भाग्यशाली भाग्यशाली है। छठ पुराक्विया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण महत्व है, जो मुख्य रूप से बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश और राज्य जहां भोजपुरी बोली जाती है। छथ त्यौहार चार दिनों तक चलता है। छठ की एक अनूठी छाया देखने के लिए छत्ती के चार दिन हैं।

IMPORTANAT :  छठ का पहला दिन नहाय खाय व्रत से शुरू होता हैं श्रद्धालु नदियों और तालाबों में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण करते हैं। महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जल ग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर पूजा करते हैं और उसके बाद दूध और गुड़ से खीर का प्रसाद बनाकर उसे सिर्फ एक बार खाते हैं और जब तक चांद नजर आता है तब तक ही जल ग्रहण कर सकते हैं। उनका करीब 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू हो जाता है


छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

!!जय जय छठी मैया !!

[40+] Chhath Puja Shayari || छठ पूजा शायरी  || Chhath Puja Quotes In Hindi
Chhath Puja Shayari

छठ पूजा शायरी


 छठ पूजा के महापर्व पर, छठ माँ की जय हो, धन, धन, समृद्धि से भरा रहे घर, हर कार्य में आपकी विजय हो, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

 रथ पे होके सवार, सूर्या देव आये आपके द्वार, सुख सम्पति मिले आपको अपार, छठ पर्व की सुभकामनाये, मेरा आप करे स्वीकार, छठ पूजा की बहुत बधाई हो !!


 छठ पूजा आए बनके उजाला, खुल जाये आप की किस्मत का टला, हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला. Wish u Very Very Happy Chhath Puja

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी, न कभी रुके, न कभी देर करे, ऐसे ही हमारे सूर्यदेव, आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा, सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं ।।

आया है भगवान सूर्य का रथ, आज हे मनभावन सुनहरी छठ, और मिले आपको सुख संपति आपर, छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार।। 

एक पुरे साल के बाद, छठ पूजा का दिन आया है, सूर्य देव को नमन कर, हमने इसे धूम धाम से मनाया है, छठ पूजा की शुभकामनाएँ!! 

सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार, इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म, छठ पूजा का हम सब करे वेलकम. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

छठ का है आज पावन दिन, मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार, आज करो सूर्य देव की पूजा. Happy Chhath Puja 

निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें, छठ पूजा के शुभ अवसर पर.. आओ दिल से एक दुसरे को याद करें. छठ पूजा की शुभकामनाएँ।। 

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।। 

 

छठ पूजा 2020

एक खूबसूरती, एक ताजगी, एक सपना, एक सचाई, एक कल्पना, एक अहसास, एक आस्था, एक विश्वास, याहू है छठ की शुरुआत. शुभ रहे आपका छठ का पर्व।।

 सद्विचार,सदाचार, प्रेम और भक्ति, यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ! 

इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का, ख़ुशी मिले संसार की और बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!! 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार! 
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए, यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!

छठ पूजा आए बनकर उजाला, खुल जाये आप की किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.।। 

इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का, ख़ुशी मिले संसार की और बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!! 
 गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू, छठी मैया करे हर मुराद पूरी, बाटे घर घर लड्डू.. जय छठी मैया शुभ छठ पूजा !!

जो है जगत का पालनहार, सात घोड़ों की है जिनकी सवारी, न कभी रुके, न कभी देर करे, ऐसे है हमारे सूर्य देव, आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा. हैप्पी छठ पूजा ।। 

 खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है, खेत खलिहान धन और धान, यूँ ही बनी रहे हमारी शान, छठ पूजा की शुभकामनाएँ!! 

 

 छठ पूजा की हार्दिक बधाई

कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार, सुख संपति मिले आपको अपार, छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार. आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।।
त्योहार है आनंद का, त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है अपने हिंदुस्तान का, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।।

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आपपर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। 

 सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
हर दिन लाये खुशियो का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आ ओ भुला कर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये !! 

आया है, भगवान सूर्य का रथ,
आज है, मनभावन सुनहरा छठ,
और मिले आपको धन सुख संपति अपार,

हम भेजे है छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार!! 

छठ का पूजा जो करता है,
सकुन दिल को मिलता है,
सुबह -सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है !
पुरे हो आपके सारे एम,
सदा बढ़ती रहे आपकी फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ये लोट ऑफ़ फन & मस्ती,

!!! हैप्पी छठ पूजा !!!

"कोई दुःख ना हो,
कोई ग़म ना हो,
कोई आँख भी नाम ना हो,
कोई दिल किसी के तोड़े ना,
कोई साथ किसी के छोड़े ना,
बस प्यार के दरिया बैठा हो,

काश छठ पूजा 2021 ऐसा हो,।।

छठ पूजा शायरी इन भोजपुरी 

[40+] Chhath Puja Shayari || छठ पूजा शायरी  || Chhath Puja Quotes In Hindi
Chhath Puja Shayari

छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो,
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…||

 निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,

छठ पूजा की शुभकामनाएँ…|| 

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अनारसर, निम्बू, और कद्दू,
छठी मैया करे, हर मुराद पूरी,
बाटे घर-घर लड्डू …

जय हो छठी मैया शुभ छठ पूजा !!!

जॉन है संसार के तारण हार,
सात घोडा के है जाकर सवारी,
ना काबू रुकेला ना काबू देर करेला,
यी है हमार सूर्य देवता,
आ जइयो मिल के सब कोई करि ई छठ पर उकर पूजा,
सबके हमार तरफ से हैप्पी छठ पूजा।।
छठ का है आजुक पावन दिन,
मिलिके मनाइब प्यारा यी पर्व,
आजुक करि सूर्य देवता के पूजा,

हैप्पी छठ पूजा।। 

  अगर आपको मेरे छठ पूजा शायरी  पसंद आया तो मुझे comment जरूर करे ।ताकि मुझे motivation मिलता रहे।। Thanks all of you.


 

 


 

 

 

 

 


 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ